Skip to main content

क्या भूत होते हैं सच में?


क्या भूत होते हैं सच में?



यह पोस्ट उन लोगों के बारे में है जो खुद को बहुत ज्यादा होशियार समझते हैं वह लोग सोचते हैं कि उन्हें सब पता है लेकिन उन्हें कुछ पता नहीं है|
आपको पता था कि वह लड़की आपको लाइन दे रही है फिर भी आपने उसको अप्रोच नहीं किया| आपने सोचा पता नहीं यार किसी और को देख रही हो|
आपने बहुत से लोगों को यूट्यूब पर पैसे कमाते हुए देखा है या फिर उनके बारे में ऑनलाइन पड़ा है आप सोचते हो यह तो मैं भी कर सकता हूं
पर आज दिन तक आपने फूटी कौड़ी भी नहीं कमाए.
आप किसी को उधार देना नहीं चाहते हो फिर भी आप मन मारकर उधार दे देते हो| आप बहुत दिनों से इंटरव्यू की तैयारी करना चाहते हो पर तैयारी नहीं कर पा रहे हो|

कभी सोचा है यह कौन है जो आपको अपना काम नहीं करने दे रहा है यह कौन है जो लास्ट मोमेंट पर आपका मन बदल देता है आप बाद में पछताते रह जाते हैं
यह मैंने क्या कर दिया जबकि आपको शुरू से ही पता होता है
कि ऐसा कुछ ना हो जाए आप ध्यान भी रखते हो फिर भी यह हो जाता है आपको हर काम की पूरी प्रक्रिया पता है फिर भी आप वह काम पूरा नहीं कर पाते हो
 जो आप को रोकता है वह कौन है वह आप नहीं हो यह एक बहुत है जो आपके अंदर है वह रोकता है आपको यह सब अच्छा करने से पहले वह एक काम से रोकता है
फिर दो काम से रोकता है फिर वह आपको बिल्कुल नाकारा कर देता है अब आप कहोगे साला यह भूत कहां से आ गया मैं बताता हूं आपको बीएफ भूत कौन है यह भूत कहां से आया है
यह भूत कहां पर रहता है यह भूत क्या चाहता है| और सबसे इंटरेस्टिंग बात यह है कि यह भूत आपने ही बनाया है इसको आपने ही जन्म दिया है


यह भूत डरावनी फिल्मों वाला भूत नहीं है यह भूत वह भी नहीं है जो गांव में लोगों को लगता रहता है यह एक अलग तरीके का भूत है

 जो कि मैं बताता हूं आपको कि यह किस तरीके का भूत है

मिलते हैं नेक्स्ट एपिसोड में.
नेक्स्ट एपिसोड में मैं आपको एक एक पॉइंट बताऊंगा कि भूत को कैसे पहचाने

Comments

Post a Comment